अब बीड़ बिलिंग में सोलो व टैंडम उड़ानों पर लगेगा प्रतिबंध

Sunday, Mar 17, 2019 - 10:46 AM (IST)

पपरोला : विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में अब खराब मौसम के दौरान सोलो व टैंडम उड़ानों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। खराब मौसम में अगर कोई पैराग्लाइडर पायलट बिलिंग घाटी से सोलो या टैंडम फ्लाइंग के दौरान हादसा करता है तो उसके खिलाफ प्रशासन आई.पी.सी. की धारा 302 व 304 के तहत मामला दर्ज करेगा। शनिवार को एस.डी.एम. रामेश्वर दास ने ये बात पैराग्लाइडर पायलटों के साथ हुई विशेष बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और पायलटों की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए इसके लिए बीड़ में बिङ्क्षलग घाटी के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

जोकि विदेशी व देशी सभी पायलटों के सभी कागजात व उपकरणों की जांच कर ही उन्हें उड़ान की अनुमति देंगे। अगर कोई पायलट फिर भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एस.डी.एम. ने कहा कि जिस तरह से बिलिंग में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। उसको लेकर प्रभावशाली कदम उठाने होंगे। इस तरह के हादसों से पर्यटकों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

kirti