BRO ने मनाली-लेह मार्ग सरचू तक किया बहाल, फंसे वाहनों को निकालने का काम जारी

Sunday, Sep 30, 2018 - 03:44 PM (IST)

कुल्लू: मनाली-लेह मार्ग को रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल से सरचू तक बीआरओ के जवानों ने बहाल कर दिया है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते यह मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया था और सैकड़ों पर्यटक इस मार्ग में फंस गए थे। लेकिन बीआरओ ने मौसम साफ होते ही इसको बहाल करने का काम शुरू किया था। डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि सरचू तक मार्ग बहाल होने से केलांग, जिस्पा, दारचा, पटसेऊ, भरतपुर, जिंगजिंगबार, बारालाचा आदि क्षेत्र आपस में जुड़ गए हैं हालांकि रोहतांग दर्रा की बहाली अभी बाकी है, लेकिन लाहौल से वाहनों को टनल होते हुए मनाली निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में जगह-जगह फंसे हुए वाहनों को निकालने का काम जारी है। उधर, कुल्लू-मनाली राइट बैंक को छोटे वाहनों के लिए मनाली तक बहाल कर दिया गया है।

Ekta