बीआरओ ने बारालाचा से हटाई बर्फ, मनाली लेह सड़क मार्ग हुआ बहाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 12:58 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : बर्फबारी के कारण बंद हुआ मनाली लेह सड़क मार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। हालांकि पर्यटकों को अभी सड़क मार्ग से जाने की इजाजत नहीं दी गई है वहीं जरूरी सेवाओं व सेना के वाहनों को बारालाचा दर्रे से सफर करने की अनुमति दे दी गई है। जिसके चलते अब कई वाहन जो दारचा में फंसे हुए थे वे लेह की ओर रवाना हो गए हैं। बर्फबारी से पांच अप्रैल को मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया था। बीआरओ ने 13 अप्रैल की रात बारालाचा दर्रे के दोनों छोर जोड़कर सड़क बहाल कर दी थी लेकिन 14 अप्रैल को सुबह सूरजताल के पास हिमस्खलन हो गया। लेकिन अब बीआरओ ने मार्ग बहाल कर 11 दिनों से दारचा, सरचू व उपसी में इंतजार कर रहे वाहन चालकों सहित सभी लोगों को राहत मिल गई है। बुधवार को लेह के उपसी से 46 वाहनों का काफिला रात को सरचू रुका था। सरचू में 17 आर्मी के वाहन पहले से ही रुके हुए हैं। सभी वाहन आज बारालाचा दर्रा पार कर मनाली आए। आर्मी के वाहन सबसे पहले आर पार हुए।

सुबह छः बजे सरचू से रवाना हुए और बारालाचा दर्रा पार कर दारचा पहुंचे। दूसरे वाहन सात बजे रवाना हुए। सुबह के समय सरचू की ओर से जबकि 11 बजे के बाद दारचा की ओर से वाहन रवाना होंगे। बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग सभी वाहनों के लिए बहाल कर लिया है लेकिन बारालाचा में सड़क के दोनों ओर लगे बर्फ के ढेर से रास्ता वनवे है। इसलिये अभी पर्यटकों को आने जाने की अनुमति नहीं रहेगी। पर्यटक वाहनों सहित मोटरसाइकिल वालों को भी दारचा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। बीआरओ द्वारा सड़क की हालत बेहतर बनाने के बाद ही पर्यटक इस मार्ग पर सफर कर सकेंगे। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ ने आधीरात को मार्ग बहाल कर लिया है। उन्होंने बताया कि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय लेह की ओर से वाहन आए जबकि 11 बजे के बाद दारचा की ओर से वाहन लेह रवाना होंगे। लेह जाने के लिए दारचा में वाहनों का काफिला तैयार हो गया है। वाहन सुबह के समय सरचू से जबकि 11 बजे के बाद दारचा की ओर से रवाना होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News