BRO ने रोहतांग टनल के खोले द्वार, 450 लोग हुए आरपार

Monday, May 13, 2019 - 10:30 AM (IST)

मनाली (ब्यूरो): रोहतांग सुरंग एक बार फिर लाहौल के लोगों के लिए खुली और 450 लोग सुरंग के रास्ते अपने घर पहुंचे। बी.आर.ओ. ने लाहौल के लोगों के लिए चौथी बार रोहतांग सुरंग के द्वार खोले हैं। कुल्लू-मनाली में फंसे लाहौल के मतदाताओं को घर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने 3 दिन पहले ही तैयारी कर ली थी। लिस्ट बनाने के बाद आज इन मतदाताओं को लाहौल-स्पीति प्रशासन ने घर पहुंचाया। एच.आर.टी.सी. ने लोगों को रोहतांग सुरंग के साऊथ पोर्टल तक पहुंचने की व्यवस्था की और मतदाताओं को लेकर लगभग 10 बसें धुंधी भेजीं। वहीं सुबह 6 बसें कुल्लू बस स्टैंड से धुंधी रवाना हुई। 

बी.आर.ओ. ने इसी महीने में मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश पर चौथी बार रोहतांग सुरंग के द्वार लाहुलियों के लिए खोले हैं। अभी तक 2 हजार से अधिक लोगों को रोहतांग सुरंग से आर-पार करवाया गया है। गौर हो कि इस बार सर्दियों में अधिकतर समय मौसम खराब रहने के कारण हवाई सेवाएं सुचारू नहीं हो पाई हैं, जिस कारण सैकड़ों लोग समय पर घर नहीं पहुंच पाए हैं। केलांग डिपो के आर.एम. मंगल चंद मनेपा का कहना है कि निगम की 10 बसों के माध्यम से 450 लोगों को रोहतांग टनल के निर्माणाधीन स्थल धुंधी पहुंचाया गया।

Ekta