अग्निवीर केंद्र सरकार की एक लंगड़ी योजना, देश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा खमियाजा : टीएस ठाकुर
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 05:02 PM (IST)
कुल्लू (दिलीप): अग्निवीर योजना केंद्र सरकार की एक लंगड़ी योजना है और आज भी इस योजना में कई कमियां हैं। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुल्लू एवं लाहौल एक्स सर्विस लीग के चेयरमैन ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू करने से पहले कोई विचार नहीं किया और देश के युवाओं को अब इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। जून, 2022 में केंद्र सरकार ने इस योजना को लाया और 4 साल के लिए इस योजना में युवाओं की नौकरी होगी। इसमें 75 प्रतिशत युवाओं को वापस घर आना होगा और मात्र 25 प्रतिशत युवा ही सेना में रोजगार हासिल कर सकेंगे।
न तो मेडिकल सुविधा है और न ही पैंशन का प्रावधान
टीएस ठाकुर ने कहा कि उन्हें मात्र 6 माह की ट्रेनिंग दी जा रही है, जबकि सेना के लिए 5 साल का प्रशिक्षण होना आवश्यक है। डेढ़ साल उनकी छुट्टियों और प्रशिक्षण में खत्म हो जाएगा, ऐसे में वे किस तरह से अढ़ाई साल में देश की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अग्निवीर को न तो मेडिकल सुविधा है और न ही पैंशन का प्रावधान रखा गया है तथा घर वापस आने की बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे। आज सेना 15 लाख से मात्र 11 लाख रह गई है और आने वाले समय में और कमजोर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार भी इसके बारे में जानकारी नहीं दे रही है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। वहीं हिमाचल में भी 2 अग्निवीर शहीद हुए हैं, उन्हें भी आर्मी ग्रुप इंश्योरैंस के तहत राशि मिली है। बाकी केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई राशि नहीं मिली है, ऐसे में केंद्र सरकार को जल्द इस योजना को बंद करना चाहिए ताकि देश की सेना मजबूत हो सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here