जरा इनकी भी सुनो सरकार, हर रोज मौत से जंग लड़ते हैं ये लोग (PICS)

Saturday, Aug 03, 2019 - 01:14 PM (IST)

पांवटा साहिब( रोबिन) : इन ग्रामीणों की भी फरियाद सुनो सरकार, जो रोज मौत से जंग लड़ते हैं कई बार चोटिल भी हो जाते हैं लेकिन इनकी फरियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है। यह तस्वीरें पांवटा साहिब के उपमडल संगड़ाह की हैं।

जहां ग्राम पंचायत भराडी के चाडग खंड गांव में नाले पर बना झूला पुल लोगों के लिए मौत का कारण बन सकता है। क्योंकि इस पुल की हालत बहुत खराब है। बता दें कि गांव के लोगों व स्कूली बच्चों के लिए आने-जाने का यही एक रास्ता है। बच्चों का कहना है कि पुल को पार करने के लिए कभी आपने दादा, कभी पिता और अभी किसी अन्य का सहारा लेना पड़ता है।

उनका कहना है कि अगर कभी भारी बारिश हो जाए तो उन्हें स्कूल की छुट्टी लेनी पड़ती है। उनका कहना है कि पुल पार करने के बाद उन्हें 7 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है। वहीं ग्रमीण वासियों का कहना है कि हमे 3 महीने का राशन एडवांस में लाना पड़ता है। बताया जा रहा है कि बनकर जब ये पुल तहस-नहस हुआ है। तब से किसी ने इसकी तरफ ध्यान तक नहीं दिया। लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।

kirti