अनुराग ने किया ऐलान, स्वां खड्ड पर 61.29 करोड़ से बनेगा पुल

Thursday, Jul 05, 2018 - 10:41 PM (IST)

डाडासीबा: हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र सेसांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सैंट्रल यूनिवर्सिटी का 70 फीसदी भाग देहरा के अंदर ही खुलेगा। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद लगातार बड़े प्रोजैक्ट आए हैं। निचला भलबाल पंचायत में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जसवां के अमरोह में स्वां खड्ड पर 61.29 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने उद्योग मंत्री की सराहना करते हुए कहा कि विक्रम ठाकुर के मंत्री बनने के बाद संसारपुर टैरेस के अंदर जहां मॉडल आई.टी.आई. खोलने की मंजूरी मिली है, वहीं रक्कड़ क्षेत्र के कूहना में बी. फार्मेसी कालेज खुलने जा रहा है।


हिमाचल के सी.एम. का दूसरे मुख्यमंत्री भी कर रहे अनुसरण
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सादगी और उनके कार्य करने के तरीके का अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी अनुसरण कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पंचायत की डिमांड पर हैंडपंप और सोलर लाइटें लगवाने की घोषणा करने के साथ-साथ रास्तों व सड़कों के कार्य के लिए भी धन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर देहरा के एस.डी.एम. धनवीर ठाकुर, एक्सियन आई.पी.एच. रोहित दूबे, एक्सियन लोक निर्माण विभाग गुरचरण राणा व एक्सियन विद्युत विभाग के अलावा अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।

Vijay