स्वारघाट में भारी बारिश की भेंट चढ़ा पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा (Pics)

Friday, Aug 09, 2019 - 11:04 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल में भारी बारिश के चलते चिकनी खड्ड पर बना पुल पूरी तरह से पानी में बह गया है, जिसके चलते बैहल क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क श्री नयनादेवी, टोबा, भाखड़ा और अन्य शहरों से टूट गया है। पानी का तेज बहाव सड़क को बहाकर ले गया है, जिससे लोक निर्माण विभाग को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।

बता दें कि पिछली बरसात में भी यह पुल बह गया, जिस बाद विभाग ने इसका पुन: निर्माण किया था लेकिन आज फिर यह पुल बारिश की भेंट चढ़ गया। पुल के बह जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उनमें सरकार व विभाग के प्रति रोष है। उन्होंने सरकार से जल्द वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने की मांग की है।

वहीं लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के कनिष्ठ अभियंता जगत राम ठाकुर पुल के बहने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुल व सड़क के बहने से विभाग को काफी नुक्सान हुआ है।

Vijay