शादी के मंडप में बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक पहुंचे बिन बुलाए मेहमान और फिर....

Sunday, Jun 18, 2017 - 06:14 PM (IST)

अर्की: पुलिस थाना अर्की के तहत सेरी गांव में हो रही एक नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस ने रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार कसौली तहसील के एक गांव का युवक हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने सेरी गांव में आया था। किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि गांव में एक  नाबालिग लड़की की शादी की जा रही है। सूचना मिलते ही अर्की से थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके  पहुंची तथा शादी को रुकवा दिया। हालांकि शादी की रस्में पूरी की जा चुकी थीं लेकिन पुलिस ने आगे की सभी रस्मों को रोक दिया। 

लड़की के दस्तावेजों की जांच शुरू
डी.एस.पी. नरवीर राठौर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि लड़की नाबालिग है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मैरिज चाइल्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि लड़की के दस्तावेजों को जांचा जा रहा है जिनमें स्कूल का प्रमाण पत्र भी शामिल है।