शादी करने के बाद फरार हुए दूल्हा-दुल्हन, जानिए क्या है मामला

Sunday, May 13, 2018 - 01:23 AM (IST)

शिलाई: गिरिपार क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत टटियाना पंचायत में बाल विवाह का मामला सामने आया है। चाइल्ड हैल्प लाइन और चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी को 4 बजे पता चला कि शिलाई के टटियाना गांव के नजदीक एक नाबालिग लड़की और लड़के की शादी करवाई जा रही है तो सूचना मिलते ही अध्यक्ष विजयश्री गौतम व चाइल्ड हैल्प लाइन के 3 सदस्य व 2 पुलिस कर्मी मौके पर रवाना हुए। टीम जब टटियाना गांव पहुंची तो अंधेरा हो रहा था लेकिन गांव वहां से तकरीबन 5 किलोमीटर गहरी खाई में स्थित था, जहां सिर्फ  पैदल पहुंचा जा सकता था। टीम रात के समय नाबालिग लड़की को ब्याह कर लाए परिवार के पास पहुंची। हालांकि परिवार व वहां मौजूद उनके रिश्तेदार नाबालिगों की शादी हुई है, यह मानने को तैयार नहीं थे।


टीम के आते ही परिजनों ने भगाए दूल्हा-दुल्हन
जब अध्यक्ष विजयश्री गौतम ने उन्हें शादी का कार्ड दिखाया तब उन्होंने माना कि शादी हुई लेकिन तब तक परिवार वालों ने दूल्हे व दुल्हन को वहां से भगा दिया। इसके बाद नाबालिगों के परिजनों को बच्चों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने की हिदायत दी गई। जब चाइल्ड हैल्प लाइन का एक सदस्य घर की छानबीन कर रहा था तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने हथियार उठा लिया लेकिन तब तक पुलिस उस कमरे में पहुुंच गई थी। अध्यक्ष विजयश्री गौतम ने बताया कि शिलाई थाने में नाबालिगों की शादी करवाए जाने की शिकायत भेजी गई है व मामला दर्ज करके दोनों बच्चों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने को कहा है।

Vijay