नाके के दौरान मिली सफलता: 9 लाख रुपए की नगदी सहित पुलिस ने पकड़ा एक बाबा

Saturday, Dec 07, 2019 - 09:59 AM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): हिमाचल प्रदेश में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जहां पुलिस ने नाके के दौरान एक बाबा से 9 लाख रूपए की नगदी बरामद की है। बता दें कि राजगढ़ से लगभग 20 कि.मी दूर पुलिस चौकी गिरीपुल के एक पुलिस दल ने लाखों रुपए पकड़े है। दरअसल देर रात जिस समय पुलिस दल ने गिरीपुल के पास नाका लगा रखा था और वाहनों की चेकिंग चल रही थी तो गुजरात नंबर (जीजे12टीएस 2314) को सनौरा की और से सोलन की तरफ जा रही थी तो उसे चेकिंग के लिए रोका गया। जिसके चलते पुलिस को कार की डिकी में लाखों रुपए की नगदी मिली। 

बताया जा रहा है कि गांड़ी में सवार बाबा का नाम शंकर भारती बताया जा रहा है जोकि इन पैसों को लेकर अपने आश्रम गुजरात ले जा रहा था। इस गाड़ी मे बाबा सहित 5 लोग और थे ये सभी गुजरात के बताए जा रहे है। वहीं बाबा पैसों के बारे मे कोई पुख्ता दस्तावेज पुलिस को नही दिखा पाया। लेकिन अब पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सुचित कर दिया है अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बाबा के पास इतना पैसा कहा से आया।

kirti