Breaking : विजिलेंस ने दो प्रोफेसरों को साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ किया गिरफ्तार, दोनों पंजाब के है निवासी

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 04:06 PM (IST)

धर्मशाला। विजिलेंस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सूचना के आधार पर जिला कांगड़ा के रक्कड़ पुलिस थाना के तहत दो लोगों को साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह धनराशि पंजाब की दो विभिन्न यूनिवर्सिटीज में कार्यरत दो प्रोफेसरों की कार से बरामद हुई है। जिनकी पहचान प्रोफेसर राकेश चावला व पुनीत कुमार के रुप में हुई है जो कि पंजाब के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- Shimla: सब्जियों के दाम आम लोगों की पहुंच से हुए बाहर, लोग हुए परेशान

बता दें कि दोनों प्रोफेसर कार से बरामद की गई धनराशि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। हाल ही में पालमपुर क्षेत्र में इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में इंस्पेक्शन हुआ था जिसमें फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से इन दोनों प्रोफेसरों को नियुक्त किया था। माना जा रहा है कि ये धनराशि उसी प्रकरण से जुड़ी है। विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News