Breaking News: चंबा में एक साथ मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव केस, सिरमौर से भी 10 नए मामले

Wednesday, Aug 12, 2020 - 02:01 PM (IST)

चंबा : प्रदेश के चंबा जिले में दोपहर में एक साथ 23 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं सिरमौर जिला में भी 10 नए मामले सामने आने की जानकारी मिल रही है। चंबा के ब्लॉक किहार से 10 मामले सामने आए हैं। इनमें तमिलनाडू से आया है एक 19 साल का युवक है। वहीं दूसरा मामला एक 36 वर्षीय पुरुष जो कि ग्राम खैरी पीओ समलेउ का निवासी है। इसकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। वहीं तीसरा मामला 25 साल के पुरुष पुलिस कर्मचारी पीएस खेरी पंगी, सीआईएसफ 50 वर्षीय पुरुष, सीआईएसएफ के 28 साल का पुरुष, सीआईएसएफ 33 वर्ष का पुरुष, सीआईएसएफ 61 वर्ष का पुरुष, कर्नाटक से आए 34 साल का पुरुष, सीआईएसएफ 28 साल का एक युवक जो कि बैंगलोर से आया था। व सीआईएसएफ के 48 साल का एक अन्य जवान शामिल है।

दूसरी ओर ब्लॉक पुखरी से 13 मामले आए हैं। इनमें लगभग सभी मामले धडोग मोहल्ले से हैं। इनमें एक 60 साल का पुरुष, 15 साल की महिला, 19 साल की महिला, 23 साल की महिला, 43 साल की महिला, 42 साल का पुरुष, 30 साल की महिला, 10 साल का पुरुष, 18 साल का पुरुष, 44 साल की महिला, 80 साल की महिला सभी पूर्व में पुष्टि किए गए मामले के साथ प्राथमिक संपर्क में शामिल है। वहीं एक 38 वर्ष की महिला मोहल्ला कश्मीरी से हैं। दूसरी ओर सिरमौर से भी 10 नए मामले आए हैं। इनकी विस्तृत रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है। हालांकि बताया जा रहा है कि इनमें दो पूर्व में संक्रमित पाए गए अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी शामिल है।

Edited By

prashant sharma