Breaking : सिविल अस्पताल राजगढ़ में कोरोना संदिग्ध भर्ती, नाहन भेजने की तैयारी

Wednesday, Apr 15, 2020 - 04:14 PM (IST)

राजगढ़ : हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ में एक कोरोना का संदिग्ध मामला बताया जा रहा है। लाना चौता से लाए गए शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा की बताई गई है। वह वहां से कुछ दिन पहले ही यहां आए थे। बुखार व छाती में समस्या के चलते उन्हें बीती रात दो बजे अस्पताल लाया गया। उसके बाद आज उन्हें नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी की जा रही है। 

52 वर्षीय शख्स साधू हैं, जोकि हरियाणा के करनाल में गउ सदन में रहते हैं। वह कुछ दिन पहले ही लाना चौता आए थे, वहां वह एक मंदिर में रह रहे थे। उन्हें स्वास्थ्य तौर पर दिक्कत आने पर राजगढ़ स्थित सिविल अस्पताल लाया गया। एसएमओ डॉ. हितेंद्र का कहना है कि उनमें प्रथम द्वष्टया कोरोना संक्रमण के लक्षण तो दिखाई दे रहे हैं, बाकी नाहन भेजने के बाद उनके सैंपल की रिपोर्ट ही इस बात को पुष्ट कर पाएगी।

Edited By

prashant sharma