ब्रेड ने बिगाड़ा नाश्ते का बजट,अाम अादमी की पहुंच से हुई दूर

Tuesday, Nov 06, 2018 - 02:46 PM (IST)

सोलन (चिन्मय):हिमाचल में बढ़ती महंगाई ने सभी का जीना मुश्किल कर दिया है। पहले पेट्रोल के दाम बढ़ने से लगातार लोग परेशान थे। लेकिन अब ब्रेड के दाम बढ़ने से गरीब और विद्यार्थी लोग बेहद चिंता में पड़ गए है। क्योंकि गरीब हो या विद्यार्थी जब उसे कुछ नहीं मिलता तो वह ब्रेड खाकर गुजारा कर लेता था। लेकिन अब आम आदमी का खाना यानी ब्रेड के दाम एकाएक 5 रूपए बढ़ा दिए है। जिससे 10 की ब्रेड 15 में और 20 वाली ब्रेड 25 में बिक रही है। जिससे समाज के सभी वर्ग आहत नजर आ रहे है। रोष प्रकट करते हुए शहर वासियों ने कहा आम आदमी और विद्यार्थी का खाना तो ब्रेड ही है लेकिन उसके दाम बढ़ने से अब ब्रेड भी उनकी पहुंच से बाहर होती जा रही है। 
 

kirti