बहादुर युवक ने पकड़ा आवारा सांड, लोगों ने ली राहत की सांस

Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:16 PM (IST)

ज्वाली: उपमंडल ज्वाली में कुछ दिनों से एक आवारा सांड ने आतंक मचाया हुआ था। यहां तक कि उस सांड ने एक व्यक्ति को मौत के घाट तक उतार दिया था और कुछ लोगों को घायल भी कर दिया था। इस आवारा सांड को पकडऩा तो दूर उसके आसपास भी जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। आखिरकार पंचायत पलौहड़ा के गांव कुठेड़ा के एक बहादुर युवक रफीक मोहम्मद ने आवारा सांड को पकडऩे का जिम्मा अपने ऊपर लिया और सांड को मकड़ाहन मैदान से पकड़ कर उसे नकेल डाल दी और सुरक्षित जगह बांध दिया।


गौसदन भेजा जाए आवारा सांड
उक्त युवक की बहादुरी से लोगों को आवारा सांड के आतंक से निजात मिल गई है। सांड को बांध कर रखा गया है जिसको अब अन्यत्र जगह छोडऩे की कवायद चल रही है। व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डा. राजिंद्र सिंह, मणिमहेश लंगर सेवादल लब के संस्थापक मनजीत कौंडल व मोहन लाल बग्गा आदि ने प्रशासन से मांग की है कि इस आवारा सांड को गौसदन भेजा जाए।

Vijay