भुंतर में आत्महत्या करने पुल से ब्यास नदी में कूदा युवक, जानिए किसने बचा‌ई जान

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 06:48 PM (IST)

भुंतर (ब्यूरो): मंडी जिला के सरकाघाट इलाके के एक युवक ने भुंतर में आत्महत्या करने के मकसद से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान पास में झुग्गियों में रहने वाले प्रवासियों ने उसे बचा लिया। लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और उसे अस्पताल ले जाया गया। अब युवक की हालत ठीक है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। पुलिस के अनुसार युवक मंडी जिला के सरकाघाट इलाके का रहने वाला है। इन दिनों ब्यास नदी में पानी कम है। इससे युवक की जान बच पाई। वीडियो में पुलिस युवक से पूछ रही है कि नदी में छलांग क्यों लगाई। इस पर युवक कह रहा है कि मैं जीना नहीं चाहता हूं। इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।
PunjabKesari, Boy Rescue Image

ब्यास और पार्वती नदी में डूबने के बाद कई लोग लापता हो गए हैं। कइयों के तो शव तक नहीं मिल पाए हैं। पार्वती नदी में पिछले वर्ष आधा दर्जन के करीब लोग डूब गए थे। अब भुंतर में फिर से ऐसी ही घटना घटी हालांकि इस घटना में युवक आत्महत्या के मकसद से नदी में कूदा था। एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक की हालत अब ठीक है और उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि युवक के परिजन भी भुंतर पहुंच गए हैं। युवक डिप्रेशन में है और इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया था।
PunjabKesari, Boy Rescue Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News