Himachal: पहाड़ाें पर हुड़दंगबाजी, लाहौल के खंगसर में चलती गाड़ी से बाहर लटका युवक
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:40 PM (IST)
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियाें में कुछ गैर-जिम्मेदार पर्यटक हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला लाहौल के खंगसर इलाके का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक काले रंग की कार, जिसका नंबर HR 12 AX 2718 है, बर्फीली सड़क पर चल रही है। इस दौरान कार की खिड़की से एक युवक लगभग आधा बाहर निकला हुआ है।
तस्वीर में दिख रही सड़क बर्फ के कारण गीली और फिसलन भरी है। ऐसे में चलती गाड़ी से बाहर निकलना किसी बड़े हादसे को सीधा न्याैता देना है। जरा -सी चूक से युवक गाड़ी से गिर सकता था या किसी दूसरी गाड़ी की चपेट में आ सकता था। यह घटना न केवल स्टंट करने वाले युवक की जान के लिए खतरा थी, बल्कि ड्राइवर का ध्यान भटकने से गाड़ी में सवार अन्य लोगों और सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी।
यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि ऐसे पर्यटक पहाड़ों की शांति भंग कर रहे हैं और अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कई लोगों ने पुलिस से इस वाहन के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे।

