युवक को फेसबुक पर कार खरीदना पड़ा महंगा, न गाड़ी मिली न पैसे

Sunday, Mar 05, 2023 - 09:15 PM (IST)

डरोह (अजय): फेसबुक पर गलत जानकारी देकर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गढ़ जमूला के निवासी एक युवक को ठग ने अपने जाल में फंसा कर 42600 रुपए की ठगी कर ली। दरअसल इस युवक ने फेसबुक पर एक कार बेचने का विज्ञापन देखा, जिसे ठग ने अपनी फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट किया था। विज्ञापन में ठगी करने वाले ने दर्शाया था कि वह सेना का अधिकारी है और उसकी पोस्टिंग दूर हो रही है इसलिए वह अपनी आल्टो कार बेचने जा रहा है, जिसकी कीमत 105000 रुपए दर्शाई गई थी और इसे खरीदने के लिए संपर्क हेतु अपने मोबाइल नंबर 88337408133, 9090636951 दिए थे। विज्ञापन में कार के फर्जी फोटो भी पोस्ट किए थे। 

पीड़ित युवक ने फेसबुक पर विज्ञापन देखा और उक्त युवक जो सेना का फर्जी अधिकारी बना था से संपर्क किया। ठग ने पीड़ित को अपने जाल में फंसा कर कार की रजिस्ट्रेशन फीस और एडवांस पेमैंट (42600 रुपए) की मांग की जिसकी पेमैंट पीड़ित ने ठग द्वारा बताए गए अकाऊंट नंबर पर ऑनलाइन कर दी। इसके बाद शातिर ने पीड़ित को दोबारा फोन किया कि डिलीवरी के लिए वह अपने 2 सेना के जवानों को भेज रहा है इसलिए 32500 रुपए और जमा करने होंगे। पीड़ित उसके कहे अनुसार ऑनलाइन पेमैंट करने के लिए डरोह के लोकमित्र केंद्र में पहुंचा तो लोकमित्र केंद्र के संचालक ने जब इस पेमैंट के बारे में जानना चाहा तो उसने सारी बात बताई। लोकमित्र केंद्र का संचालक समझ गया कि इस युवक के साथ ऑनलाइन ठगी हो चुकी है, इसलिए उसे समझाया कि अब आगे की कोई पेमैंट न करे। वापस जब इस फर्जी अधिकारी के फोन नंबरों पर बात करने की कोशिश की गई तो यह नंबर बंद आए। ठगी के शिकार हुए इस लड़के ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay