राठौर ने गुटबाजी पर BJP को घेरा, बोले- पार्टी को ले डूबेंगे दोनों

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:19 AM (IST)

शिमला(तिलक): बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति वाले दिन कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर निशान साधा है। बता दें कि अनुराग ठाकुर का जयराम से हाथ ना मिलाने पर राठौर ने कहा कि भाजपा का अंतर कल्ह उभर कर सामने आ गई हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में विरोधाभास की राजनीति चली हुई है और जो इस घटना से उजागर हुआ है। इससे पहले भी कई अवसरों पर वरिष्ठ नेताओं की इस तरह की गुटबाजी देखी गई है और यह दरार आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आएगी। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति पहले ही हो चुकी थी लेकिन इसको चुनाव का नाम दिया गया और भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी कहा है कि यह सिलेक्शन है इलेक्शन नहीं। वहीं राठौर ने कहा कि राजीव बिंदल के अध्यक्ष बनने के बाद जो गुटबाजी अंदर नजर आ रही थी वह अब खुलकर नजर आएगी और यह गुटबाजी भाजपा के लिए नुकसान दाई रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News