बॉलीवुड स्टार जिम्मी शेरगिल पहुंचे हिमाचल, यहां करेंगे फिल्म की शूटिंग

Sunday, Jan 28, 2018 - 06:27 PM (IST)

मनाली: हिंदी फिल्म दाना-पानी की शूटिंग को बॉलीवुड स्टार जिम्मी शेरगिल मनाली पहुंच गए हैं जोकि 3 दिन तक हामटा व सोलंगनाला की वादियों में बर्फ के बीच फिल्म शूटिंग में भाग लेंगे। बर्फबारी होते ही फिल्म के निदेशक तरुण सिंह यूनिट सहित 3 दिन पहले ही मनाली पहुंच गए थे। निदेशक द्वारा साइट को फाइनल करने के बाद अभिनेता को मनाली बुलाया गया। अभिनेता शेरगिल रविवार सुबह मनाली पहुंच गए हैं। फिल्म यूनिट की मानें तो 3 दिन तक मनाली के हामटा, सोलंगनाला व गुलाबा की वादियों में शूटिंग होगी। सोमवार को हामटा में फिल्म की शूटिंग की जाएगी जिसके लिए यूनिट ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

एक्शन, कट व ओके से गूंजेंगी मनाली की वादियां
लंबे इंतजार के बाद मनाली की वादियां एक बार फिर एक्शन, कट व ओके जैसे शब्दों से गूंजने जा रही हैं। 5 दिन तक अभिनेता जिम्मी शेरगिल पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। पहाड़ों में बर्फबारी होते ही शूटिंग यूनिट्स ने भी मनाली का रुख कर लिया है। शूटिंग यूनिट्स के दस्तक देने से फिल्मी जगत से जुड़े कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। घाटी में पर्याप्त बर्फबारी होते ही बड़ी फिल्म यूनिट्स भी मनाली में दस्तक देंगी। स्थानीय को-आर्डीनेटर रमेश रजनू ने बताया कि दाना-पानी हिंदी फिल्म की शूटिंग को जिम्मी शेरगिल मनाली पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग यूनिट ने बहुत पहले मनाली का रुख करना था लेकिन बर्फबारी न होने से देरी हुई है। उन्होंने बताया कि 3 दिन तक हामटा सहित अन्य स्थानों पर शूटिंग की जाएगी।