मां चिंतपूर्णी व बगलामुखी के दरबार पहुंचे बॉलीवुड स्टार गोविंदा, सेल्फी लेने उमड़े श्रद्धालु (Video)

Sunday, Sep 22, 2019 - 10:36 AM (IST)

ऊना (अमित): बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता व कॉमेडी किंग गोविंदा मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। बता दें कि उन्होंने शनिवार शाम को मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया।


चिंतपूर्णी पहुंचने पर पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। हालांकि गोविंदा के मंदिर पहुंचने की खबर किसी को पता नहीं थी लेकिन जैसे ही वह दरबार में पहुंचे तो उनको देखने और सेल्फी लेने की श्रद्धालुओं में होड़ मच गई।


यही नहीं मन्दिर पहुंच कर गोविंदा ने मां चिंतपूर्णी के दर्शन किए। गोविंदा ने भी रुक कर अपने प्रशंसकों के साथ खड़े होकर फोटो करवाए परन्तु मीडिया से दूरी बनाई रखी।


गोविंदा ने कैमरे के आगे सिर्फ एक मंत्र उच्चारण कर माता जी का जयकारा लगया और आगे माता बगलामुखी के दर्शन करने के लिए निकल गए।


हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ बगलामुखी में मां के दर्शन के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा पहुंचे। गोविंदा ने कांगड़ा जिले में मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की और मां के दरबार में शीश नवाया। बगलामुखी ट्रस्ट के चेयरपर्सन महंत रजत गिरि ने उन्हें मां की चुनरी एवं फ़ोटो स्मृति चिन्ह के रूप में दिया। उन्होंने मां बगलामुखी की विधिवत पूजा अर्चना भी सुपरस्टार गोविंदा से करवाई।


मंदिर में दर्शन करने के बाद अभिनेता गोविंदा ने सुख शांति के लिए महंत रजत गिरी की अध्यक्षता में हवन यज्ञ भी किया। मंदिर के महंत रजत गिरी और महंतनी माता राज कुमारी ने फ़िल्म अभिनेता गोविंदा को मां बगलामुखी देवी की चुनरी और मां की फोटो भेंट की।

Ekta