Bollywood Queen ने मनाई दीवाली, भांजे के साथ बर्फ में की खूब मस्ती (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 12:24 PM (IST)

मनाली: बॉलीवुड स्टार और हिमाचल की बेटी कंगना रणौत अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहाड़ों में बनाए गए नए घर में दिवाली का त्योहार मना रही है। इस दौरान कंगना ने अपने भांजे के साथ बर्फ में खूब मस्ती की। उन्होंने अपने घर में ईको फ्रैंडली दीवाली मनाई।
PunjabKesari

उन्होंने भी पटाखों से दूरी बनाकर जिला कुल्लू प्रशासन की पहल का समर्थन किया। कंगना मनाली में भी अपनी सेहत को लेकर सजग दिखीं। सुबह के समय वह सिमसा की वादियों में सैर को निकलीं। कंगना ने अपने भाई अक्षित रणौत और बहन रंगोली व नन्ही भांजी संग बर्फ का आनंद लिया, वहीं परिवार संग बर्फ के बीच फोटोग्राफी का भी खूब आनंद उठाया। उन्होंने दिल खोलकर गुलाबा की बर्फीली वादियों में बर्फ संग अठखेलियां कीं।
PunjabKesari

कंगना ने घर में किया पूजा-पाठ, पड़ोसियों को बांटी मिठाई
पड़ोसी शोभा और रॉकी ने बताया कि कंगना ने घर में पूजा-पाठ किया और पड़ोसियों को मिठाइयां बांटी। उन्होंने बताया कि कंगना ने भी ईको फ्रैंडली दीवाली मनाकर कुल्लूवासियों को बेहतर संदेश दिया है। कंगना के पिता अमरदीप ने बताया कि कंगना को बचपन से दीवाली में पटाखे पसंद नहीं हंै। उन्होंने कहा कि इस बार भी कंगना ने ईको फ्रैंडली दीवाली मनाई है। उन्होंने बताया कि कंगना अभी कुछ दिन मनाली में ही रुकेंगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News