‘मिल्खा सिंह’ हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणा का प्रतीक थे और रहेंगे : अनुपम खेर

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 10:06 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): भारत के प्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि मिल्खा सिंह हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणा का प्रतीक थे और रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भी मिल्खा सिंह से मिलने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोगों में ऐसी उदारता देखने को मिलती है, जितनी मिल्खा सिंह में देखने को मिली थी। अनुपम खेर इन दिनों शिमला में हैं और जब उन्हें मिल्खा सिंह के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके चित्र के साथ उक्त शब्द लिखे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने मिल्खा सिंह को नमन किया।

अनुपम ने किया अपने शिक्षकों को याद

अनुपम खेर ने अपने शिक्षकों को याद कर सोशल नैटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपने शिमला स्थित डीएवी स्कूल का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे अपने पुराने स्कूल में खड़े होकर यादें सांझा कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि वे इस स्कूल में 1966 से 1971 तक पढ़े और बैक बैंचर हुआ करते थे। उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर शनिवार को भी शिमला में ही थे और उन्होंने मां दुलारी खेर के साथ समय बिताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News