लाहौल में ‘मौत’ की सियासत पर उबाल, कृषि मंत्री बोले- Ex-MLA दें सबूत तो छोड़ दूंगा राजनीति

Thursday, Feb 28, 2019 - 05:20 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर) : जिला लाहौल स्पीति में मौसम के खराब होने के चलते भुंतर में 17 दिनों तक हवाई उड़ानें बाधित रही है। कुल्लू पहुंचे कृषि मंत्री एवं लाहौल स्पीति के विधायक डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि पूर्व विधायक ने यह बयान भी दिया कि लाहौल घाटी में हवाई उड़ाने न होने से कुछ लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कांग्रेस नेता पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक इस बात को साबित करें और अगर यह बात साबित होती है तो वह राजनीति करना ही छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का आधार अब लाहुल स्पीति में आधार खत्म हो गया है तो वह लोगों को बरगला कर जनता के बीच भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय जनता को भी उनकी इस हरकत के बारे में पता चल चुका है और आज कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा है। जनजातीय क्षेत्रों में हवाई उड़ानों के ठप होने के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम यह खराब होने के कारण कुछ दिनों तक हवाई उड़ानें नहीं हो पाई। लेकिन आगामी दिनों में मौसम के साफ होते ही हवाई उड़ानों का क्रम तेज किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में मरीजों को कुल्लू पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जाएगी और उसे भी जनजातीय क्षेत्रों में उड़ानों के लिए निरंतर भेजा जाएगा।

 

kirti