Sirmaur: 3 दिन से लापता युवक का शव खड्ड से बरामद, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर NH पर किया चक्का जाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर कच्ची ढांग के पास खड्ड से बाइक समेत 21 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। उक्त युवक 3 दिन से घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान निखिल कुमार पुत्र सतपाल सिंह के रूप में की गई है। युवक मूल रूप से उत्तराखंड के विकासनगर का रहने वाला था, लेकिन उसके माता-पिता काफी समय से पांवटा साहिब के अमरकोट में रह रहे थे।

दोस्त के साथ बाइक पर घूमने सतौन गया था युवक
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को निखिल अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूमने सतौन गया था। दोस्त अपने किसी मित्र के पास सतौन में ही रुक गया, जबकि निखिल बाइक लेकर सतौन से अपने घर अमरकोट के लिए निकल पड़ा। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक काेई पता नहीं चला। परिजनों ने सोमवार सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट राजबन पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो निखिल अकेले बाइक पर सतौन बस स्टैंड से पांवटा साहिब की तरफ जाते हुए नजर आया। जब पुलिस ने सिरमौरी ताल व सतौन के बीच तलाशी अभियान चलाया तो कच्ची ढांग के नजदीक एक पुलिया के पास खड्ड में बाइक नजर आई। जब पुलिस टीम ने खड्ड में उतर कर देखा तो युवक का शव बाइक के पास ही पड़ा हुआ था। 

परिजन बोले-यूपी के युवक ने हत्या कर खड्ड में फैंका शव
निखिल की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक युवक के पिता सतपाल ने बताया कि बेटा रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ सतौन गया था तथा उसने ही उसकी हत्या कर बाइक समेत शव को खड्ड में फैंक दिया है। परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग करते हुए पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर निहालगढ़ के पास चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर नैशनल हाईवे को 2 घंटे के बाद बहाल करवाया। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News