गिंडपुर मलौण में मिला मादा तेंदुए का शव, बीमारी से हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:15 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना के गिंडपुर मलौण के जंगल में एक मादा तेंदुआ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौका पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुए की मौत किसी बिमारी से होना बताया जा रहा है फिलहाल वन विभाग ने पुलिस को भी मामले की शिकायत सौंपी है और तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

चिंतपूर्णी के तहत गिंडपुर मलौण में मंगलवार को एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। तेदुंए की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने जंगल में जाते हुए तेंदुए का गला-सड़ा शव देखा। जिसमें कीड़े तक पड़ चुके थे। उसने उसी वक्त तेंदुए के मरे होने की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान के सूचित करने पर वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतक मादा तेंदुए की उम्र करीब साढ़े तीन वर्ष थी। विभाग ने मौके पर ही तेंदुए का पोस्टमार्टम करवा दिया। वहीं वन विभाग के एसीएफ राहुल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि उसकी मौत किस बीमारी के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News