Hamirpur: शुक्कर खड्ड के पास खेत में लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:45 AM (IST)

हमीरपुर, (राजीव): हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र के शुक्कर खड्ड के पास एक खेत में पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और उसकी पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान के लिए जांच की जा रही है और मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी। 

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News