शिक्षा उपनिदेशक को बंधक बनाने के मामले में बोर्ड ने सुप्रीटेंडेंट सहित स्टाफ को हटाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 02:28 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं के दौरान जिला बिलासपुर के एक निजी स्कूल में शिक्षा उपनिदेशक को बंधक बनाने के मामले में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संबंधित परीक्षा केंद्र में तैनात सुप्रीटेंडेंट सहित कुछ स्टाफ को वहां से हटा दिया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र में नजदीकी सरकारी स्कूल से स्टाफ की तैनाती की गई है। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड का एक कर्मी भी तैनात किया गया है। वहीं प्रत्येक इग्जाम के दौरान 2 पुलिस कर्मी की ड्यूटी हेतु संबंधित एसडीएम को भी लिखा गया है। बोर्ड के मुताबिक इसके अलावा स्कूल पर लगे आरोपों की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्कूल पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं के दौरान जिला बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में चेकिंग करने आए शिक्षा उपनिदेशक को बंधक बनाने का मामला सामने आया था। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र से मामला ध्यान में आया है। संबंधित परीक्षा केंद्र में तैनात सुप्रीटेंडेंट सहित स्टाफ को हटाया गया है। प्रत्येक इग्जाम के दौरान 2 पुलिस कर्मी की ड्यूटी हेतु संबंधित एसडीएम को भी लिखा गया है। आरोपों पर जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News