बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन होगी DLD की परीक्षा

Saturday, Oct 05, 2019 - 10:30 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : डी.एल.एड./जे.बी.टी. के परीक्षार्थियों की पूर्ण विषयों व री-अपीयर परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों व निजी शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में नवंबर महीने में संचालित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डी.एल.एड.पार्ट- बैच 2018-20 (रैगुलर) फुल विषय, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर (प्रथम चांस), डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर (अंतिम चांस) की परीक्षा 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

डी.एल.एड. पार्ट-2 बैच 2017-19 रैगुलर फुल विषय, डी.एल.एड. पार्ट-2 बैच 2016-18 री-अपीयर प्रथम चांस, डी.एल.एड. पार्ट-2 बैच 2015-17 री-अपीयर अंतिम चांस की परीक्षा 14 नवंबर से 25 नवंबर तक 10 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त जे.बी.टी. पार्ट-2 (ओल्ड सिलेबस) बैच 2013-15 के री-अपीयर अंतिम अवसर की एजुकेशन इन इंडिया विद स्पैशल रैफ्रैंस टू एच.पी. विषय की परीक्षा 14 नवंबर को सायंकालीन सत्र 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जाएगी।

डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 14 नवंबर को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी ऑफ चिल्ड्रन, 15 को एजुकेशन इन कंटैम्परेरी इंडियन सोसायटी, 16 को एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम, 18 को पेडागोगी एक्रास द करिकुलम, 19 को वर्क एजुकेशन, 20 को हिंदी भाषा शिक्षण, 21 को टीचिंग ऑफ मैथमैटिक्स, 22 को टीचिंग ऑफ एन्वायरनमैंटल स्टडीज, 23 को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-1, 25 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-1, 26 को टीचिंग ऑफ इंगलिश लैंग्वेज की परीक्षा होगी।

इसके अलावा 14 नवम्बर को अंडरस्टैंडिंग द लर्निंग एंड कोगनिशन ऑफ चिल्ड्रन, 15 को टीचर आइडैंटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 16 को डाइवर्सिटी, जैंडर एंड इनक्लूसिव एजुकेशन, 18 को इंगलिश एजुकेशन, 19 को हिंदी शिक्षा, 20 को मैथमैटिक्स एजुकेशन, 21 को साइंस एजुकेशन, 22 को सोशल साइंस एजुकेशन, 23 को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-2, 25 को क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-2 की परीक्षा होगी।

Edited By

Simpy Khanna