बोर्ड कार्यालय ने अभ्यर्थियों को दाखिला लेने हेतु भेजे नियुक्त पत्र

Tuesday, Dec 08, 2020 - 10:56 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक सभी सरकारी डाइट में करवाई गई थी जिसमें अभ्यार्थियों के प्राप्त अंकों व प्राथमिकता के आधार पर सीटों का आबंटन किया गया है जिसके लिए बोर्ड कार्यालय से अभ्यार्थियों को दाखिला लेने हेतु नियुक्त पत्र भेज दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन अभ्यार्थियों को किसी कारण वश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वह बोर्ड वैबसाइट में निजी व सरकारी डाइट के लिए आबंटित शिक्षण संस्थान की सूची अनुसार संबंधित डाइट/निजी शिक्षण संस्थान में जाकर 16 दिसम्बर तक दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी बोर्ड के दूरभाष नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Jinesh Kumar