शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के चलते यह 50 विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा

Friday, Sep 22, 2017 - 04:01 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की कथित लापरवाही के चलते हमीरपुर जिला के 6वीं से 8वीं कक्षा तक के करीब 50 विद्यार्थी एस.ए.-1 परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। शिक्षा बोर्ड ने अब एस.ए.-1 और एस.ए.-2 परीक्षा के चलते 6वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को अगली कक्षा में भेजा जाता है। एस.ए.-1 परीक्षा विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के आधा होने के बाद ली जाती है। उधर बोर्ड ने एस.ए.-1 परीक्षा की डेटशीट 18 से 25 सितम्बर तक घोषित कर दी है। 


50 खिलाड़ियों के अभिभावक परेशान
इसकी तरफ अंडर-14 की राज्य स्तरीय खेलों की तिथि भी 17 से 27 सितम्बर तक घोषित की है, जो विद्यार्थी अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेंगे उनका पहले एक कैंप 17 से 23 तक लगेगा, जिसमें भाग लेने के बाद उक्त खिलाड़ी 24 से 27 को रामपुर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हो जाएंगे, ऐसे में जिला से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि शिक्षा बोर्ड की कथित लापरवाही के चलते एस.ए.-1 की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे, वहीं इन 50 खिलाड़ियों के अभिभावक अब दुविधा में हैं क्योंकि अभिभावक खेलों में कम और शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को ज्यादा तवज्जो देते हैं।