शहीद के नाम से बने बोर्ड की 2 वर्षों तक होती रही अनदेखी, इस शख्स ने दी नई पहचान

Saturday, Jul 14, 2018 - 05:40 PM (IST)

पालमपुर (कुंदन): शहीद मेजर सुधीर वालिया के नाम से पिछले 2 साल से टूटे पड़े बोर्ड समाजसेवी संजय शर्मा ने अपने प्रयासों से पुन: स्थापित करवा दिया है। 2 साल पहले किसी वाहन ने मेजर सुधीर वालिया के बोर्ड को टक्कर मारकर तोड़ दिया था। इसके बाद शहीद के पिता रुलिया राम ने अधिकारियों और नेताओं के पास चक्कर काटे लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की तो उन्होंने टूटे हुए बोर्ड को उठाकर अपने घर पर रख लिया। हालांकि इस बोर्ड को लगवाने के लिए नेताओं ने कई बार बयानबाजी तो की लेकिन किसी ने भी आगे आकर इस कार्य को करवाने की जहमत नहीं उठाई।


बयानबाजी की बजाय काम पर ध्यान दें नेता
जब समाजसेवी संजय शर्मा के ध्यान में यह मामला आया तो उन्होंने उक्त बोर्ड को शहीद मेजर सुधीर वालिया के घर से उठाकर उसे पुन: नया रूप दिया और अपने सहयोगियों के साथ शनिवार को बनूरी चौक पर स्थापित करवा दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे नेता बयानबाजी की बजाय काम पर ध्यान दें तो एक शहीद के पिता को दर-दर नहीं भटकना पड़ता। उन्होंने कहा कि भविष्य में मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा लगवाने के लिए भी वह प्रयास करेंगे।

Vijay