बोर्ड ने जारी की पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती संबंधी अधिसूचना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 11:40 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए पांचवीं व आठवीं (नियमित/राज्य मुक्त विद्यालय) कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती व उक्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं में 30 फीसदी अधिक वैकल्पिक प्रश्न, प्रश्न पत्र में उपलब्ध करवाने के आदेश प्रदान किए हैं। बोर्ड ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए कक्षा पांचवीं व आठवीं (नियमित/राज्य मुक्त विद्यालय) के जिन विषयों में 30 फीसदी पाठ्यक्रम कम किया गया है, उनका कक्षावार/विषयवार विवरण बोर्ड बैवसाइट पर उपलब्ध है। वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए कक्षा पांचवीं व आठवीं (नियमित/राज्य मुक्त विद्यालय)के जिन विषयों में 30 प्रतिशत से अधिक वैकल्पिक प्रश्न, प्रश्न पत्र में जोड़कर उपलब्ध करवाएं जाएंगे, उनके प्रदेश के छात्रों व अध्यापकों की सुविधा हेतु कक्षावार/विषयवार आदर्श प्रश्न पत्र बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News