शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया जमा-2 की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम

Thursday, Oct 29, 2020 - 06:20 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर 2020 में संचालित की गई जमा-2 कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा में 10489 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिनमें से 6493 परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए हैं। 3439 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई जबकि पास प्रतिशतता 61.99 रही। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड वैबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय की दर से 13 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

Jinesh Kumar