बोर्ड की परीक्षाएं कल से, 3 घंटे लगातार CCTV की निगरानी में रहेंगे बच्चे (Video)

Tuesday, Mar 05, 2019 - 10:14 PM (IST)

धर्मशाला(निप्पी): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सालाना एग्जाम 6 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। इस बार बोर्ड एग्जाम में 2 लाख 35 हजार 683 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। जिनमें आठवी, दसवीं, प्लस वन-टून और एसओएस के छात्र शामिल हैं। इसके लिए प्रदेशभर में बोर्ड ने 1980 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार 45 सावित्रिबाई फुले परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो कि पूरी तरह से महिला शिक्षकों के जरिए ही संचालित किए जाएंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक एग्जाम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और परीक्षा केंद्रों में मुस्तैदी बरतने की हिदायतें भी जारी कर दी गई है। बोर्ड एग्जाम के दौरान तमाम परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी तीन घंटे तक पैनी निगाह रखेंगे जिसमें आईपी-आईटी टीचर और कंप्यूटर के एक्सपर्ट को कड़ी निगरानी रखनी होगी। इसके अलावा तीन स्तरीय फ्लाइंग सिस्टम भी एक्टिव रहेगा, जिसमें एक बोर्ड के अधिकारियों का उड़नदस्ता भी रहेगा, जबकि दूसरे में शिक्षा विभाग के उप-निदेशक के जरिए गठित स्कवॉयड परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण करेगा। वहीं जिले के एसडीएस की अध्यक्षता में भी उडऩदस्ते का गठन होगा, जो तमाम एग्जाम सेंटर पर पैनी निगाह रखेगा।
 

kirti