बोर्ड ने घोषित किया दसवीं SOS कक्षा का परीक्षा परिणाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 08:18 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा की परीक्षा सितम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा में कुल 23412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 11953 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा 10588 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा। परीक्षा परिणाम 51.06 प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 25 नवम्बर तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण हेतु शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News