नीली बत्ती लगी गाड़ी में आए सवारों ने की बदतमीजी, मुंह ताकती रह गई हिमाचल पुलिस

Tuesday, Oct 17, 2017 - 10:32 PM (IST)

बिलासपुर: केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में वी.आई.पी. कल्चर पर बेशक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ सरकारी अधिकारी अभी तक भी बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे बिलासपुर शहर में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की एक नीली बत्ती लगी टाटा सूमो बिलासपुर पहुंची। टाटा सूमो में नीली बत्ती देखकर बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोका तो गाड़ी में सवार उक्त लोग ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगे। वे अपने आप को हरियाणा पुलिस के अधिकारी बता रहे थे। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उनकी बातों का जवाब 2 शब्दों में जरूर दिया लेकिन वे बिलासपुर की एस.पी. और हिमाचल पुलिस को सरेआम बेकार पुलिस बोलते रहे लेकिन फिर भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उन्हें कुछ नहीं बोला।

गाड़ी के शीशे थे काले, बंदूक भी लाए थे साथ
टाटा सूमो में सवार इन व्यक्तियों के पास बंदूक भी थी और टाटा सूमो पर कोई नंबर भी नहीं था तथा गाड़ी के सारे शीशे काले थे, वहीं इन लोगों को ट्रैफिक पुलिस के साथ बहसबाजी करते देख स्थानीय ऑटो यूनियन व टैक्सी यूनियन के लोग भी मौके पर पहुंचे। हरियाणा पुलिस के इन कथित अधिकारियों ने ऑटो यूनियन व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी बहसबाजी की तथा कहने लगे कि उन्हें हरियाणा में नीली बत्ती लगाने का अधिकार है। काफी देर बहस करने के बाद वे लोग मौके से चले गए तथा बिलासपुर की ट्रैफिक पुलिस मुंह ताकती रह गई। इस बारे एस.पी. बिलासपुर अंजुम आरा ने बताया कि यदि नीली बत्ती लगी गाड़ी का चालान ट्रैफिक पुलिस ने नहीं किया तो जवाबतलबी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।