डंगे के निर्माण को लेकर 2 गुटों में खूनी संघर्ष, 2 भाई घायल

Thursday, Jul 27, 2017 - 11:05 PM (IST)

हमीरपुर: सदर पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत कोट कस्बे में अप्पर धबां सड़क पर किए जा रहे सरकारी डंगे के निर्माण के दौरान 2 गुटों के बीच हुई मारपीट में 2 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक के सिर में 14 टांके लगे हैं तथा दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली भी कथित तौर पर संदेह के घेरे में है क्योंकि पुलिस द्वारा मौके पर की गई कार्रवाई एकतरफा बताई जा रही है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार व विचित्र सिंह पुत्र सुहड़ू राम निवासी अप्पर धबां ने बताया कि उनके घर के पास सड़क पर एक डंगे का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें लगे सरकारी ठेकेदार व उसके एक अन्य साथी ने उन पर डंडों से हमला कर दिया, जिसके चलते उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। 

सरकारी ठेकेदार ने किया जानलेवा हमला
उन्होंने बताया कि सरकारी ठेकेदार को सड़क पर डंगा बाहर की तरफ लगाने को बोला तो उसने जानलेवा हमला कर दिया। सदर पुलिस हमीरपुर से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी ठेकेदार राजीव कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी कोट की शिकायत पर पुलिस ने संतोष कुमार व उसके भाई विचित्र सिंह पुत्र सुहड़ू राम निवासी अप्पर धबां पर रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट करने का मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक रमण कुमार का कहना है कि पुलिस ने उपरोक्त दोनों गुटों के बीच हुई लड़ाई-झगड़े के मामले में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले में छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि कल वह स्वयं उक्त मामले की छानबीन करेंगे ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।