कालेज में ABVP के स्थापना दिवस पर खूनी झड़प, एक घायल

Sunday, Jul 16, 2017 - 01:31 AM (IST)

बैजनाथ: पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम के पश्चात हुई मारपीट में एक कार्यकर्ता को बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार महाविद्यालय में ए.बी.वी.पी. का समारोह था, जिसमें चमन कूपर भी आया था। परिसर में स्थित पार्किंग में 2 छात्र गुटों में लड़ाई शुरू हुई, जिसको रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड आगे आया। उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड उससे उलझ पड़ा। इस दौरान महाविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड राजेश कुमार निवासी विकास नगर व उसका बेटा जतिन्द्र तथा सिम्वल निवासी समीर द्वारा ईंट व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसके सिर में चोट आने पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बैजनाथ अस्पताल ले गए, जहां से उसे पालमपुर अस्पताल रैफर कर दिया। 

युवक के सिर में लगे 18 टांके 
चमन के सिर में गहरी चोट आने पर उसे 18 टांके लगे हैं। डी.एस.पी. पूर्ण चंद ने बताया कि हमले के तीनों आरोपियों को धारा 307 व 34 के तहत हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन जारी है। भाजपा जिला महामंत्री मुल्ख राज प्रेमी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्ण जम्बाल ने महाविद्यालय में हुई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने इस हमले को राजनीति के तहत हमला करार दिया तथा प्रशासन से मांग कि है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में चल रहे परिषद के कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष चमन कपूर कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए थे।