पंचायत घर में बंटवारे को लेकर खूनी झड़प, 3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 10:44 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के जामनीवाला पंचायत घर में एक परिवार में घर के बंटवारे के विवाद ने खूनी रंग ले लिया। परिवार के सदस्यों में पंचायत घर के भीतर खूनी झड़प हुई। घटना में एक पक्ष के 3 लोग घायल हुए हैं। अमरजीत सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अमरजीत सिंह की पत्नी के हाथ को तेजधार हथियार से काटा गया है जबकि अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह के सिर पर गहरी चोट आई है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग सुनियोजित ढंग से हमला करने की मंशा से पंचायत घर पहुंचे थे। हालांकि पंचायत प्रधान ने परिवार के सदस्यों को मकान के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के निपटारे के लिए बुलाया था। 

दरअसल अमरजीत सिंह और उसके भाई, बहनों के बीच घर के बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस दौरान परिवार के सदस्यों में पहले भी कई बार कहासुनी और झड़प हो चुकी थी। झगड़े और विवाद से बचने के लिए अमरजीत सिंह कुछ दिन पहले ही विवादित स्थल को छोड़कर अपने निर्माणाधीन मकान में चले गए थे। मंगलवार को पंचायत घर में बैठक में पंचायत के लोगों के सामने ही परिवार के सदस्यों में आपस में बहसबाजी शुरू हो गई और बहसबाजी ने खूनी रूप ले लिया। झड़प में अमरजीत के बेटे सरबजोत सिंह के सिर पर गहरी चोट आई है। जबकि अमरजीत की पत्नी सतनाम कौर के हाथ पर तेजधार हथियार से वार हुआ है और सतनाम कौर के हाथ में लगभग 15 टांकें लगे हैं। डीएसपी बीर बहादुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News