क्योरटैक ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय अमित सिंगला की याद में रक्तदान शिविर कल

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 06:27 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): क्योरटैक ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय अमित सिंगला की याद में 8 अप्रैल को क्योरटैक के प्रांगण में 22वां विशाल रक्तदान शिविर अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सोसायटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर 300 वृक्ष रोपित किए जाएंगे। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से विभिन संस्थाओं और एनजीओज के पदाधिकारी सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर रक्तदान करने हेतु पहुंच रहे हैं। सोसायटी के चेयरमैन एवं क्योरटैक ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर सुमित सिंगला ने युवाओं से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
PunjabKesari, Poster Image

उल्लेखनीय है कि 21 नवंबर, 2006 को एक दुखद दुर्घटना में अमित सिंगला इस नश्वर संसार को त्याग गए। इसके बाद सुमित सिंगला ने अपने स्वर्गीय भाई के नाम पर अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी का गठन किया और हर क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन व उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अलावा जब भी पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटैक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है। इसके अलावा इनके द्वारा गठित सोसायटी ने आसपास के एरिया को हरा-भरा बनाने के लिए 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। लोगों के चलने के लिए एक अलग से फुटपाथ बनाया है, वहीं गरीब कन्याओं की शादी में यथासंभव सहयोग सोसायटी ने दिया।

सोसायटी ने काठा में बेजुबान पक्षियों के लिए अन्न व जल की व्यवस्था की है और पंछी विहार का निर्माण किया करवाया, वहां आने-जाने वाले राहगीरों के लिए 24 घंटे प्याऊ लगाकर पेयजल की व्यवस्था करवाई।  कोरोना काल के दौरान जब देश पर जब भयंकर महामारी कोरोना का संकट आया तो सोसायटी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। हजारों के हिसाब से हैंड सैनिटाइजर व मास्क तो वितरित किए, साथ में हर भूखे व जरूरतमंद को यथासंभव भोजन भी उपलब्ध करवाया गया ताकि कोई भूखा न रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News