शाहतलाई के दसलेहड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित, 45 लोगों ने किया "महादान"

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 05:42 PM (IST)

शाहतलाई (ब्यूरो): भारत में दान करने की प्रथा है, धन व अन्‍न दान से भी अधिकतम महान रक्‍तदान है क्‍योंकि यह जीवनदान करता है। इसी के तहत बिलासपुर जिले के उपमंडल शाहतलाई के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत दसलेहड़ा में शनिवार को "जिंदगी अनमोल" के नाम पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसलेहड़ा के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, गृहरक्षक, पत्रकार व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस दौरान 3 महिलाओं सहित 45 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई के प्रभारी डॉ. दिव्यांश राणा व स्टाफ नर्स पूजा शर्मा विशे‌ष रूप से उपस्थित रहे।
PunjabKesari, Blood Donation Camp Image

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इसलिए इसे महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रांति रहती है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है जोकि सत्य नहीं है। रक्तदान करने से नुक्सान नहीं बल्कि शरीर को कई फायदे हो सकते हैं। रक्तदान करने से कैंसर व हृदयरोग जैसी कई बिमारियों का खतरा कम हो जाता है। ‌उन्होंने लाेगों से नियमित रूप से स्‍वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की ताकि कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में असमय काल का ग्रास बनने से बच जाए। शिविर में पत्रकार कमल शर्मा, पंचायत प्रधान बीना शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, अशोक चंदेल निलेश शेखर, राजेश कुमार, संजय कुमार, यशपाल चंदेल, बनिता चंदेल, राजकुमार, मनोज कुमार, साहिल कौशल सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News