शहीदों के सम्मान में डाह कुलाड़ा में रक्तदान शिवर का आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 06:29 PM (IST)

नूरपुर संजीव महाजन : इंदौरा विधानसभा के गांव डाह कुलाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्त दान महादान है और इसका दान अमूल्य है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डाह कुलाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें इलाके के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर पठानकोट ब्लड डोनर्स और डाह कुलाड़ा युवा वर्ग के सहयोग से यह रक्तदान कैम्प का आयोजन हुआ, जिसमें इलाके के बहुत सी संस्थाओं ने भाग लिया व रक्तदान किया। 

इस मौके पर  विक्की रिहान पठानकोट डोनर्स के सदस्य ने बताया कि ब्लड डोनेट करना चाहिए ताकि जरूरत मन्द को उसकी आपूर्ति समय पर हो जाये। अजय कुमार ने बताया कि हमने 101 यूनिट का लक्ष्य रखा था पर इस बार 200 यूनिट ब्लड यूनिट रक्तदान हो जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं व संस्थायों का का धन्यावाद किया जिन्होंने इस रक्तदान कैम्प को कामयाब बनाया है और शहीदों को सम्मान दिया है रक्तदान करके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News