गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में पहली बार लगाया गया रक्तदान शिविर, 74 युवाओं ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 01:55 PM (IST)

शिलाई (रवि तोमर) : क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा और स्थानीय व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कफोटा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 74 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। 1 यूनिट ब्लड कम से कम 3 लोगों के काम आता है। आकस्मिक दुर्घटना और गंभीर बीमारी की अवस्था में रक्त ही जीवनदाई साबित होता है। दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए कफोटा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय व्यापार मंडल और क्षेत्रीय विकास समिति के तत्वधान में आयोजित किया गया। शिविर में यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की टीम पहुंची थी।

शिविर में 74 व्यापारियों और स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। यहां एकत्र हुआ कुल 74 यूनिट रक्त मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया। जहां यह रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान किया और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर लोग रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं पर नवयुवक मंडल पाव का मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि इस गांव के कम से कम 20 युवाओं ने रक्तदान किया है। गौरतलब है कि गिरीपार क्षेत्र के अंतर्गत कफोटा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में पहली बार क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें की 74 लोगों ने रक्तदान किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News