मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहुंचे धर्मशाला, बेटे अर्जुन को लेकर दिया ये बयान

Tuesday, May 01, 2018 - 06:50 PM (IST)

गग्गल: क्रिकेट के मंदिर के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंगलवार दोपहर को स्पाइस जैट के विमान द्वारा गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर एच.पी.सी.ए. की ओर से एच.पी.सी.ए. के कोचिंग निदेशक विक्रम राठौर तथा संयुक्त सचिव युधिष्ठर कटोच ने उनका पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मशाला विश्व में अति मनभावन स्थल है इसलिए मैं दूसरी बार धर्मशाला आया हूं। 


अर्जुन की सफलता उसकी मेहनत पर निर्भर
क्रिकेट में उभरते स्टार उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उमीद है कि आपकी तरह आपका बेटा भी क्रिकेट का विश्व स्टार बनेगा तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह अर्जुन की मेहनत और प्रयासों पर निर्भर करता है। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सड़क मार्ग द्वारा धर्मशाला के लिए रवाना हो गए।

Vijay