नगर परिषद की मेन लाइन में Blast, हजारों लीटर पानी बर्बाद

Sunday, Oct 01, 2017 - 12:21 AM (IST)

सोलन: नगर परिषद की क्षेत्रीय अस्पताल को पानी की आपूर्ति करने वाले मुख्य पाइप लाइन शुक्रवार को दुर्गा क्लब के पास फट गई। इससे करीब पौने घंटे तक पानी के ऊंचे फव्वारे उठते रहे व हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। यह पानी यहां एक निजी दवाइयों के स्टोर में घुस गया, जिससे फर्श पर रखा सामान खराब हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को जब क्षेत्रीय अस्पताल व अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई हो रही थी तो अचानक दुर्गा क्लब के पास से मेन पाइप अधिक प्रैशर के कारण टूट गई, जिससे पानी के ऊंचे फव्वारे फूट पड़े।

मकान की दीवार से अंदर घुसा पानी
पाइप से निकल रहा तेज फव्वारा साथ लगते मकान की दीवार से टकरा रहा था। कुछ ही देर में दीवार की दरारों से होता हुआ यह पानी अंदर पहुंच गया और अंदर रखी दवाइयां व अन्य सामान पानी से खराब हो गया। यहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी नगर परिषद को दी, जिसके बाद पानी की सप्लाई बंद की गई व पाइप को ठीक किया गया।