बीके अग्रवाल बने हिमाचल के नए मुख्य सचिव, सरकार ने जारी किए आदेश

Sunday, Sep 30, 2018 - 01:31 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नए मुख्य सचिव के पद के लिए चल रही कशमकश रविवार खत्म हो गई। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव के पद को लेकर चल रही नियुक्ति के नाम पर रविवार को सरकार ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। जयराम सरकार ने 1985 बैच के आईएएस अधिकारी बीके अग्रवाल को हिमाचल प्रदेश का मुख्य सचिव बना दिया है। शनिवार को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए विनीत चौधरी के बाद जयराम सरकार ने बीके अगरवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया है। इससे पहले बीके अग्रवाल के पास अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य का पद था। मुख्य सचिव के पद की दौड़ में श्रीकांत बाल्दी, उपमा चौधरी इत्यादि अधिकारी शामिल थे लेकिन सरकार ने इस पद के लिए बीके अग्रवाल को उपयुक्त समझते हुए उन्हें आज नियुक्ति दे दी है।


बीके अग्रवाल प्रदेश के ईमानदार अधिकारियों में से जाने जाते हैं। वह 1 अक्तूबर से राज्य सचिवालय में नए मुख्य सचिव अपना कार्यभार संभालेंगे। बताया जा रहा है कि 9 महीने तक प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर रहे विनीत चौधरी शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव विनीत चौधरी को राज्य सचिवालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और आईएएस एसोसिएशन ने विदाई दी। विनीत चौधरी 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने करीब 36 साल तक अपनी सेवाएं दी। सचिवालय के कर्मचारियों-अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों ने विनीत चौधरी को अपनी शुभकामनाएं दीं। विनीत चौधरी ने भी इस दौरान अपने अनुभवों को यहां साझा किया और सबका आभार भी जताया। 

Ekta