बिलासपुर: भाजपा युवा मोर्चा 25 जुलाई को घुमारवीं में निकालेगा मशाल जुलूस, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 05:11 PM (IST)
घुमारवीं (कुलवंत): 26 जुलाई को कारगिल जंग की जीत को 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे। 1999 में कारगिल और द्रास के पहाड़ों पर यह भीषण जंग 3 महीने तक लड़ी गई थी। इसमें देश के सैंकड़ों जवानों और अफसरों ने अपनी जान की कुर्बानी देते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इस जीत की 'रजत जयंती' मनाने के लिए घुमारवीं भाजपा 26 जुलाई को भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में घुमारवीं में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन करेगी, जबकि इससे पूर्व 25 जुलाई को शाम के समय भाजपा युवा मोर्चा मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को नमन करेगा। यह मशाल जुलूस दकड़ी चौक से लेकर गांधी चौक तक निकाला जाएगा। 26 जुलाई को घुमारवीं में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह की रूपरेखा तैयार करने के लिए घुमारवीं भाजपा ने मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान ने बताया कि 26 जुलाई को घुमारवीं में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा। भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन सुरजीत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में वीर चक्र विजेता कैप्टन रूप लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे, जबकि पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया जाएगा तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here