भाजपा काम पहले करती है, घोषणा बाद में : धूमल

Sunday, Jun 17, 2018 - 10:09 AM (IST)

हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आज हमीरपुर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज महाराणा जयंती और ईद पर हमीरपुर को मैडीकल कालेज मिला है। जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि सपने देखना अच्छी बात है और मैडीकल कालेज के लिए अधिसूचना जारी करवाना भी अच्छी बात है लेकिन काम करके दिखाना यह सच्ची बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें काम पहले करती हैं और घोषणा बाद में करती है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में मैडीकल कालेज के उद्घाटन अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हमीरपुर के मैडीकल कालेज के शुरू होने पर पंडाल में बैठे सभी लोगों से जब खड़े होकर ताली बजाने को कहा तो मंच पर बैठे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा सहित सांसद अनुराग ठाकुर, मंत्री विपिन परमार सहित तमाम विधायक व अधिकारी भी खड़े हो गए और ताली बजाने लगे। 


प्रदेश में डाक्टरों की कमी दूर होगी
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में मैडीकल कालेज खोलना उनके ड्रीम प्रोजैक्ट में से एक है। उन्होंने कहा कि आज हमीरपुर का मैडीकल कालेज खुलने से जिला के साथ ही अन्य जिलों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।  हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर मैडीकल कालेज के साथ ही प्रदेश में 6 और अन्य मैडीकल कालेज शुरू होने से प्रदेश में हर वर्ष 700 डाक्टर बनेंगे, जिससे प्रदेश में डाक्टरों की कमी दूर होगी। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा शनिवार को सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के घर पर नाश्ते पर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच नाश्ते के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा व धूमल के बीच 2019 लोकसभा चुनावों के बारे में चर्चा हुई है। 
 

kirti